◆ छात्रों कालेज प्रशासन से अलग अलग की वार्ता
अंबेडकर नगर। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज प्रशासन व छात्रों के बीच उपजे विवाद को सुलझाने के उद्देश्य से बुधवार को महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा श्रीमती श्रुति सिंह,मेडिकल कॉलेज पहुंच कर प्राचार्य सहित प्रोफेसरों, छात्र– छात्राओं व प्रशासन से अलग अलग वार्ता किया। बुधवार की दोपहर बाद मेडिकल कॉलेज में पहुँची महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा श्रीमती श्रुति सिंह की शाम चार बजे के बाद वापसी हुई। मीडिया से वार्ता करते हुऐ उन्होंने ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के सभी पक्षों से अलग अलग विभिन्न बिंदुओं पर वार्ता किया गया और सभी का पक्ष सुना गया है, जिस पर शीघ्र उचित कार्यवाही की जाएगी।
बताते चलेंकि जनपद के एक मात्र महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल व छात्रों के बीच पिछले तीन महीनों से खींचातानी चल रही है हालांकि इसके पीछे मेडिकल कॉलेज के पुराने चिकित्सकों का ग्रुप ज़िम्मेदार बताया जा रहा है। ताज़ा विवाद सोमवार से शुरू हुआ जिसमें 46 छात्रों की कक्षा उपस्थिति कम होने के कारण उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया गया ,जिसके बाद आधा दर्जन छात्रों का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया और उन्हें आकस्मिक कक्ष में भर्ती करवाया गया था, साथी छात्रों को इस हाल में देख अन्य छात्रों का धैर्य जवाब दे दिया और फिर सैकड़ों छात्रों ने प्राचार्य के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अकबरपुर टाण्डा मुख्य मार्ग जाम कर हंगामा किया था। वहीं दूसरे दिन मंगलवार को ओपीडी व्यवस्था को खराब करने का प्रयास किया जिसके बाद जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और आवश्यक जानकारियां ली। कालेज मे पी ए सी के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। जिलाधिकारी द्वारा उक्त घटना की जानकारी महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा को दी थी,जिसके बाद बुधवार को महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा श्रीमती श्रुति सिंह ने मेडिकल कालेज के दौरान किया। उक्त मौके पर अपर जिलाधिकारी सदाकांत गुप्ता, एडिशनल एसपी संजय रॉय, उपजिलाधिकारी टाण्डा दीपक वर्मा, सीओ टाण्डा संतोष कुमार, तहसीलदार टाण्डा आलोक रंजन, अलीगंज, थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा, टाण्डा कोतवाली निरीक्षण अमित कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। बुधवार को मेडिकल कालेज परिसर पूरी तरह से माहौल सामान्य नज़र आया।