Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरसेंटपीटर्स के छात्रों ने पेश की मानवता की मिशाल, वृद्धा आश्रम में...

सेंटपीटर्स के छात्रों ने पेश की मानवता की मिशाल, वृद्धा आश्रम में कंबल व खाद्य सामग्री का किया वितरण

अंबेडकर नगर। रविवार को जिला मुख्यालय के प्रतिष्ठित स्कूलों में शुमार सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज के छात्रों ने शिक्षकों की उपस्थिति में वृद्धा आश्रम दहीरपुर में पहुंचकर वृद्धों को कंबल सहित अन्य सामान वितरित किया। छात्रों द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की चौतरफा प्रशंसा हो रही है। सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज के कक्षा दस वा बारह के छात्रों ने आपसी सहयोग से वृद्धा आश्रम में रहने वाले लोगों में 59 कंबल, दाल, चावल,चीनी, साबुन, नमकीन , बिस्किट, चाय पत्ती, सब्जी मसाला सहित अन्य खाद्य सामान पर्याप्त मात्रा में वितरित किया। छात्रों ने वृद्धों से वार्ता कर उनका हालचाल जाना। गौरतलब है कि छात्रों ने वृद्धा आश्रम में वृद्धों को कंबल सहित अन्य सामान देने की बात कालेज प्रशासन को बताई थी। छात्रों के इस नेक कार्य की कालेज प्रशासन ने पूरा सहयोग किया था।

रविवार की दोपहर में प्रधानाचार्य व शिक्षकों के साथ वृद्ध आश्रम दहीरपुर पहुंचे छात्रों ने वृद्धों से घंटों वार्ताकर उन्हें विभिन्न सामान दिया। इस दौरान प्रधानाचार्य विल्सन कुर्नालियो, शिक्षक सेबेस्टियन सी एस,गौरव पांडेय,रिंकू मसीह, ज्योति प्रकाश, रेजी सेबेस्टियन सहित अन्य शिक्षक वा छात्रों में पियूष पांडेय, यस उपाध्याय, कुनाल वर्मा, आशुतोष, अंश दुबे, फरहान अंसारी, राजबीर सिंह, लक्ष्यकांत,शिवांग सिंह,अभिनव तिवारी, दिव्यांश पांडेय, प्रखर सिंह, कौस्तुभ सिंह, अभिषेक सिंह,अनिमेष , सार्थक सिंह, प्रदुम्म मिश्रा, हर्ष, शशांक सिंह छात्रा दृशिका मिश्रा, अपेक्षा सिंह ,कमल सिंह, प्रतीक्षा पटेल, आर्या श्रीवास्तव,ऐश्वर्या त्रिपाठी , सृष्टि यादव, मांशी, अनन्या तिवारी, जान्हवी सहित अन्य छात्र छ्त्राएं मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments