अयोध्या। जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ रामपथ में कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने रामपथ के दोनों तरफ जन सुविधाओं के विकास के दृष्टिगत निर्धारित स्थानों पर बनाए जाने वाले बस-वे एंड ई-टॉयलेट के स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड 3 के अधिशासी अभियंता को समस्त आधुनिक सुविधाएं/तकनीकों से सुसज्जित बस-वे तथा ई-टॉयलेट बनने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने राम पथ के दोनों तरफ सहादतगंज से नया घाट बनने वाले समस्त 14 बस-वे तथा ई-टॉयलेट को बेहतर ढंग से बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन पथों यथा रामपथ, भक्ति पथ, राम जन्म भूमि पथ व धर्म पथ पर उच्चस्तरीय जन सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन पथों पर पैदल पथ, स्टार्म वाटर, ड्रेनेज, यूटीलिटी डक्ट, बस-वे, बस सेक्टर, क्रियेस्क, ई टॉयलेट, बेंचेज, कूड़ा दान, टॉयलेट ब्लॉकस सहित विभिन्न बेहतर सुविधाओं से सुसज्जित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने एक्सईएन पीडब्ल्यूडी सीडी-3 को राम पथ के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए तथा एडीएम प्रशासन सहित समस्त संबंधित अधिकारियों को पथ के चौड़ीकरण के जद में आने वाले भूमि के बैनामे व आर एंड आर कार्य तथा ध्वस्तीकरण के कार्य में भू-स्वामियों/दुकानदारों से समन्वय कर ध्वस्तीकरण के कार्य में तेजी लाने व समस्त कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।