◆ जांच एवं दवा का भी हुआ वितरण
बसखारी अंबेडकर नगर। रविवार को संजीवनी डायग्नोस्टिक सेंटर बसखारी के तत्वाधान में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन बसखारी में किया गया। जिसमें मेरठ मेडिकल कॉलेज के पूर्व चिकित्सक एमबीबीएस/एमडी डॉक्टर शैलेंद्र कुमार पांडे के द्वारा करीब एक सौ से अधिक मरीजों के उपचार की निशुल्क सुविधा दी गई। इस निशुल्क कैंप में बीपी, ह्रदय रोग, किडनी, थायराइड, स्वास रोग, मानसिक रोग, न्यूरो एवं शुगर रोग से संबंधित मरीजों ने पहुंचकर लाभ उठाया। उक्त रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर शैलेंद्र पांडे ने मरीजों का इलाज करते हुए बताया कि निशुल्क कैंप का आयोजन समाज सेवा को देखते हुए किया गया है। बहुत से ऐसे मरीज हैं जो परामर्श शुल्क के अभाव में अच्छे डॉक्टरों को नहीं दिखा पाते हैं। ऐसे गरीब मरीजों के इलाज के लिए वह निशुल्क कैंप लगाकर बगैर कोई परामर्श शुल्क लिए उनका इलाज करते हैं।और साथ ही उन्हें कुछ जांचे व दवा भी फ्री उपलब्ध कराते हैं। उन्होंने बताया कि कल नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में भी निशुल्क कैंप का आयोजन होगा।