Wednesday, November 27, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याउदया चौराहे के पास शुरु हुआ ड्राइवर ट्रेनिंग टेस्टिंग इस्टीट्यूट

उदया चौराहे के पास शुरु हुआ ड्राइवर ट्रेनिंग टेस्टिंग इस्टीट्यूट

अयोध्या। उदया चौराहे के पास बने आरटीओ ऑफिस से संबद्ध ड्राइवर ट्रेनिंग टेस्टिंग इंस्टीट्यूट का शुरुवात किया गया। जिसकी शुरुवात आरटीओ संजय सिंह व आरटीओ प्रवर्तन रितु सिंह ने हवन पूजन व वैदिक मंत्रों एवं नारियल फोड़कर किया गया। इस दौरान और साथ ही साथ कार्यदाई संस्था, राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड, परियोजनाओं के प्रबंधक ए0 ई0, जेई एवं परिवहन विभाग के समस्त कर्मचारी गण मौजूद रहे।वही आज से ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित सभी कार्य ऑफिस में शुरू हुए। शुभारंभ के अवसर पर आरटीओ अयोध्या मंडल के संजय सिंह बताया कि पिछले 2 सालों से निर्माण कार्य चल रहा था। इसका भौतिक शुभारंभ हो गया है। यहां पर आज से ही ड्राइविंग टेस्ट ट्रेनिंग के लिए जो भी कैंडिडेट लोग आएंगे।उनको ट्रेनिंग संबंधित जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है जिसमें ड्राइवरों की गुणवत्ता को इंश्योर कर सकेंगे।ऐसा हमारा विश्वास है। बता दे कि करीब 8 करोड 56 लाख रुपए की लागत से ड्राइविंग ट्रेनिंग टेस्टिंग इंस्टीट्यूट बना हुआ है। हालांकि कोरोना के चलते 1 साल विलंब हुआ था। 27 नवंबर 2022 को सीएम योगी लोकार्पण कर चुके है। आज भौतिक रूप से शुरुवात किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments