अयोध्या। राजकीय विद्यालय में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना द्वारा जेइई तथा एनइइटी की कक्षाओं का पिछले 2 वर्षों से संचालन किया जा रहा है। इस योजना में बच्चो को कुशल प्रशिक्षकों द्वारा शिक्षा दी जा रही है। समाज कल्याण अधिकारी रणविजय सिंहने बताया कि इस योजना में योगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे गरीब और मध्यम वर्गीय बच्चों को तैयारी कराई जाती है। जिसमें अभी तक 9 छात्र जेईई मेंस पास करके जेईई एडवांस की परीक्षा भी दे चुके है। साथ ही साथ एनईईटी की कक्षा के द्वारा एक छात्रा का चयन राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस हेतु भी हो चुका है। भोलेनाथ प्रसाद ने बताया कि जनपद के सभी 11 एवं 12वीं कक्षा में अध्ययनरत एवं पास हो चुके छात्र छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर है कि वो सभी निःशुल्क परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार का कोई शुल्क देय नहीं होता।