अंबेडकर नगर । कटका थाना क्षेत्र के अजमलपुर गांव में प्राण घातक हमले के मामले में दो आरोपी आठ माह बाद भी फरार है। जानकारी के मुताबिक अजमलपुर निवासी अनूप विश्वकर्मा पुत्र रामप्रताप अपनी दुकान को बंद कर घर जा रहे थे। गांव के निकट सरकारी ट्यूबवेल के पास पहुंचते ही गांव के लगभग दर्जनों लोगों ने उन पर लाठी-डंडे व धारदार हथियारों से अचानक हमला बोल दिया और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था,जिससे उनके हाथ पैर टूट गए थे और सिर में भी काफी छोटे आई थी। रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने जब उन्हें बेहोशी की अवस्था में देखा तो किसी ने कटका पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह से जख्मी अनूप को सीएससी नगपुर पहुंचाया था , जहां आराम न होने पर परिजन निजी चिकित्सालय में लेकर गए थे। पीड़ित की तहरीर पर कटका पुलिस ने 10 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया था। नामजद आरोपियों में से आठ ने न्यायालय में समर्पण कर जमानत करा ली और मुख्य आरोपी आशुतोष व शुभम ने अभी तक न तो जमानत कराई और न ही पुलिस ने अभी तक दोनों को गिरफ्तार करने के लिए कोई ठोस कार्यवाही ही की। जमानत पर छूटे लोगों द्वारा अनूप को अभी भी जान से मारने की बराबर धमकी दी जा रही है। जिससे परेशान होकर उन्होंने पुलिस अधीक्षक सहित अन्य उच्चाधिकारियों से अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए कई बार गुहार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। विपक्षियों द्वारा आए दिन दी जा रही धमकियों से वह काफी भयभीत है।पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पूर्व विपक्षियों ने उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने के लिए थाने में फर्जी प्राथमिकी भी दर्ज करा दी थी। पीड़ित अनूप ने फरार चल रहे दोनों आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है। इस संबंध में कटका थानाध्यक्ष अभय मौर्य ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए उचित कार्रवाई की जा रही है।