अयोध्या। थैलेसिया बीमारी के ग्रसित अक्षित को बचाने की मुहिम में पूर्व मंत्री व सपा नेता तेजनारायन पाण्डेय ने भी अपना सहयोग दिया है। उन्होने बालक के उपचार हेतु पचास हजार की आर्थिक मद्द की है। सोशल मीडिया पर अक्षित की जान बचाने की मुहिम को जबदस्त सहयोग मिल रहा है।
तेजनारायन पाण्डेय ने बताया कि अक्षित एक गंभीर बीमारी थैलेसीमिया से पीड़ित हैं और उनके इलाज में 36 लाख रुपये का खर्चा है, चूंकि अक्षित के पिता एक छोटी से दुकान से अपनी आजीविका चलाते हैफ इसीलिए ऐसी गंभीर बीमारी से लड़ने और अक्षित को एक नया जीवन देने एवं बालक के उपचार हेतु मिलकर उन्हें अपनी तरफ से 50000 रुपये का आर्थिक मदद किया । उन्होने कहा कि कि संकट की घड़ी में अपनी क्षमतानुसार हम सभी को एक दूसरे के सहयोग के लिए हमेशा खड़े रहना चाहिए और सभी जनमानस को मिलकर जरूरतमंदों के लिए हर संभव मदद करनी चाहिए । इस अवसर पर सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव मौजूद रहे।