Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरचार दिवसीय श्रवण क्षेत्र महोत्सव का शुभारंभ दो फरवरी से

चार दिवसीय श्रवण क्षेत्र महोत्सव का शुभारंभ दो फरवरी से

अंबेडकर नगर ।  मातृ-पितृ भक्ति के प्रतीक श्रवण कुमार के तपोस्थली पर श्रवण क्षेत्र महोत्सव संस्कार भारती के तत्वावधान में चार दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा,जिसमें दो फरवरी को पौराणिक स्थल श्रवण धाम पर दुरदुरिया कार्यक्रम पर 2100 मातृ शक्तियों द्वारा पूजन अर्चन किया जायेगा। संस्कृति विभाग की ओर से एक शाम राम जी के नाम भजन संध्या  आयोजित किया जाएगा। तीन फरवरी को रन फॉर कल्चर हाफ मैराथन उ०प्र० संस्कृति विभाग द्वारा फैशन मॉडल शो(भारतीय परिधान), अंबेडकरनगर आयडल अवधी संध्या कार्यक्रम, चार फरवरी को विशाल दंगल प्रतियोगिता, सामूहिक हनुमान चालीसा, अंबेडकरनगर आयडल, बॉलीवुड नाइट,अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, पांच फरवरी को श्रवण कुमार संगोष्ठी एवं संत सम्मान, शास्त्रीय संध्या डांडिया,गरबा नाइट सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं छः फरवरी को फोक अवॉर्ड शो श्रवण क्षेत्र सम्मान, कला साधक सम्मान समारोह संस्कार भारती के साथ श्रवण क्षेत्र महोत्सव का समापन किया जाएगा। श्रवण क्षेत्र महोत्सव समिति के संरक्षक पूर्व सांसद एमएलसी हरिओम पांडेय,मुख्य संयोजक अयोध्या महोत्सव न्यास हरीश कुमार श्रीवास्तव,शुभम अग्रहरि, कार्यक्रम प्रभारी श्रवण क्षेत्र महोत्सव न्यास बृजेंद्र दुबे,अध्यक्ष श्रवण क्षेत्र श्रवण क्षेत्र महोत्सव न्यास डॉ अनुपम पांडेय,मीडिया समन्वयक विवेक पांडेय सहित क्षेत्रवासियों, जनपद वासियों के सहयोग से श्रवण क्षेत्र महोत्सव का भव्य,सुंदरतम आगाज किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments