Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरएनटीपीसी-टाण्डा द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

एनटीपीसी-टाण्डा द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

अंबेडकर नगर। एनटीपीसी-टाण्डा द्वारा नैगमिक सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत पशु स्वास्थ्य के प्रति पशुपालकों को जागरूक करने एवं पशुओं के समुचित इलाज के उद्देश्य से ग्राम रायपुर में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। पशुपालन विभाग,के सहयोग से आयोजित इस शिविर में कुल 327 पशुओं की गहन जाॅच के उपरान्त दवाइयाॅ एवं पोषक आहार वितरित किए गये।

पशु चिकित्सा शिविर का उद्घाटन एनटीपीसी टाण्डा के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एस.एन.पाणिग्राही ने फीता काटकर किया। शिविर में आये पशुओं का इलाज पशु चिकित्साधिकारी डा0 शिव कुमार वर्मा, डा0 पंकज सिंह द्वारा किया गया। शिविर के आयोजन में एनटीपीसी टाण्डा की उप महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) श्रीमती मृणालिनी, अधिकारी (सी.एस.आर.) एन.ए.शिपो, सियासरन उपस्थित रहे।

पशुओं के इलाज में सहयोग पशुपालन विभाग के मसलाउद्दीन, वीरेन्द्र वर्मा, अमित यादव एवं टीम द्वारा किया गया। शिविर को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पाणिग्राही ने कहा कि पशुधन का विकास करके ही मनुष्य के अच्छे स्वास्थ्य को भी प्राप्त किया जा सकता है। उन्होनें वर्तमान समय में दूध की उपयोगिता एवं उसमें की जा रही मिलावट से उत्पन्न समस्या के कुप्रभाव पर प्रकाश डाला। शिविर में पशु चिकित्साधिकारी, डा0 शिव कुमार वर्मा ने एनटीपीसी की सराहना करते हुए कहा कि पूर्व की भाॅति इस शिविर हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ ही निःशुल्क दवाइयाॅ एवं पशुओं के पंजीकरण का शुल्क एनटीपीसी द्वारा वहन किया जा रहा है।

उन्होंने अपने संबोधन में समय समय पर पशुओं में होने वाली बीमारियों एवं रोकथाम के बारे में पशुपालकों को जानकारी प्रदान की। अवसर पर एन.ए.शिपों, अधिकारी (सीएसआर) ने ग्रामीणजनों से कहा कि परियोजना के आसपास के गावों में भी पशु चिकित्सा शिविर आयोजित करने की योजना है। श्री शिपों ने पशुपालकों से इन शिविरों से अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments