◆ दस दिन पूर्व गायब हुए युवक का शव नहर में तैरता मिला
बसखारी अंबेडकर नगर, 14 जनवरी। दस दिन पूर्व गायब हुए युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में तैरता हुआ पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हालांकि युवक के गायब होने के बाद से ही परिजन युवक की हत्या का अंदेशा जताते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इस मामले में पुलिस की लापरवाह कार्यशैली को लेकर गायब युवक के परिजनों ने थाने पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन भी किया था। लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। जिसका परिणाम रहा कि युवक का शव शनिवार को बसखारी थाने से उन चन्द किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक नहर में तैरता हुआ पाया गया।जिसे पुलिस ने आननफानन में बगैर परिजनों को सुचित किये पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बता दें कि बीते चार जनवरी को बसखारी थाना क्षेत्र के पटना मुबारक पुर निवासी अम्ब्रेश पुत्र स्व मोहनलाल रोज़ी रोटी के सिलसिले में दिल्ली जाने की बात घर से बताकर निकला था। बताया जाता है कि बस खराब हो जाने के कारण वह घर लौटने लगा। लेकिन जब एक दिन बीत जाने के बाद भी न घर पहुंचा और न ही दिल्ली तो परिजनों ने किसी महिला के ऊपर युवक की हत्या किए जाने कीशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई थी। लेकिन पुलिस के द्वारा तत्समय गुमशुदगी का मामला दर्ज कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली गई। मामले में पुलिस के द्वारा बरती जा रही शिथिलता को लेकर युवक के महिला परिजनों ने इस मामले सो रही पुलिस को जागने के लिए थाना परिसर के सामने प्रर्दशन भी किया था। लेकिन पुलिस नहीं जागी। जिसका परिणाम रहा कि युवक का शव थाने से करीब 4 किमी की दूरी पर स्थित एक नहर में तैरता हुआ रविवार की सुबह पाये जाने से हड़कंप मच गया। वही सूचना पर पहुंची बसखारी पुलिस ने आननफानन में शव को कब्जे में लेते हुए बगैर परिजनों को सूचना दिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों का आरोप है कि इस मामले में यदि पुलिस समय रहते चेत जाती तो युवक की जान बच जाती। वही इस संदर्भ में और अधिक जानकारी के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक के सीयूजी नंबर पर फोन किया गया तो घंटी जाने के बाद भी फोन रिसीव नहीं किया गया।