Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरहिस्ट्री शीटर समसुद्दीन ने परिवार के साथ मिलकर की थी संजना की...

हिस्ट्री शीटर समसुद्दीन ने परिवार के साथ मिलकर की थी संजना की हत्या

जलालपुर, अम्बेडकर नगर। हत्या कर घर से दूर फेकी गई महिला के शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से मौत का कारण स्पष्ट हो गया है। महिला को फंदे से लटका मार दिया गया और साक्ष्य मिटाने और हत्या का दूसरा रूप देने के लिए शव को काफी दूर गन्ने के खेत में फेंक दिया गया। इतना ही नहीं शातिर हिस्ट्रीशीटर पति ने महिला का शव फेकने के बाद थाना में गुमशुदगी भी दर्ज करा दी। बीते रविवार रात को पेठिया गांव के एक गन्ने के खेत में सजी संवरी महिला का शव मिला था। पुलिस ने इसकी पहचान सोहगुपुर घोसियाना निवासिनी संजना के रूप में की थी।

पुलिस ने पिता राम सुरेश निवासी पुरवा मखदुमपुर की तहरीर पर कुल चार परिजनों के खिलाफ दहेज हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का खुलासा हो गया। सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि महिला जैतपुर थाना के सोहगुपुर घोसियाना निवासी हिस्ट्रीशीटर समसुद्दीन से प्रेम विवाह कर लिया था। शादी के बाद से ही संजना के ससुराल वाले एक लाख रुपए की मांग दहेज में कर रहे थे। इसी दहेज को लेकर आए दिन घर में विवाद होता रहता था। घटना वाले दिन भी परिजनों और महिला के बीच झगड़ा हुआ था। परिजनों ने उसे रस्सी के सहारे घर में लटका दिया जिससे महिला की मौत हो गई। परिजनों ने रात का इंतजार किया और महिला के शव को घर से लगभग दो किलोमीटर दूर जलालपुर कोतवाली के पेठिया गांव में एक गन्ने के खेत में फेंक दिया और फर्जी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दिया। शव यहां इतनी दूर कैसे लाया गया जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments