Saturday, November 23, 2024
HomeNewsऔद्योगिक विकास मंत्री ने अखिलेश यादव को लेकर कहा विनाश काले विपरीत...

औद्योगिक विकास मंत्री ने अखिलेश यादव को लेकर कहा विनाश काले विपरीत बुद्धि

अयोध्या। गांधी सभागार में आयोजित इन्वेस्टर सम्मिट में भाग लेने औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी आज अयोध्या पहुंचे। कार्यक्रम के बाद मंत्री नंद गोपाल नंदी ने केंद्रीय बजट को लेकर प्रतिक्रिया दी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नेतृत्व 2017 से 2022 में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बना और अब सर्वोत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है। वित्त मंत्री ने बहुत ही अच्छा बजट पेश किया है। सर्व स्पर्शी समावेशी, महिलाओं के लिए परिवार के लिए किसान के लिए बजट अच्छा है। कोई भी छोटी इंडस्ट्री लगा करके कमाई कर सकता है,यह बजट सभी लोगों के लिए समावेशी बजट है,उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश के बाद अब सर्वोत्तम प्रदेश बनने जा रहा है।
तो वहीं मंत्री ने रामचरितमानस विवाद पर को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा कि कहा विनाश काले विपरीत बुद्धि, मेरे और अखिलेश यादव के पैदा होने के बहुत पहले से जो चली आ रही है उस पर विवादित बयान देना विनाश काले विपरीत बुद्धि का द्योतक है, 2014 के बाद भारत में एक बदलाव आया है, हिंदुस्तान में रहने वाला हर व्यक्ति हिंदुस्तान की तरक्की देख रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व गुरु बनता देख रहा है और उसकी ओर अग्रसर भी है, इनकी जो खोई हुई जमीन है उसे तलाशने के लिए विवादित बयान दिए जा रहे हैं। पता नहीं किस तरह से इनके सलाहकार हैं जो इस तरह की सलाह दे रहे हैं, जो राम का नहीं वो किसी का नहीं, जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments