अयोध्या । अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर के क्रीड़ा विभाग में अन्तर्विभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत गुरूवार को खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र वर्ग मे शारीरिक शिक्षा खेल एवं योगिक विज्ञान संस्थान 15-15 अंक प्राप्त कर विजेता रहे। वहीं आईटी 08 अंक प्राप्त कर उप विजेता रही। दूसरी ओर छात्रा वर्ग में शारीरिक शिक्षा खेल एवं योगिक विज्ञान संस्थान 12-12 अंक प्राप्त कर विजेता और बीए 07 अंक प्राप्त कर उपविजेता रही। इस प्रतियोगिता में बीकॉम, बीए, बीएससी व एमए की टीम ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक कुमार मगलम सिंह, जीशान दानिश खान, शिवेंद्र सिंह व सौरव दुबे रहे। प्रतियोगिता के पहले जनसंचार एवं पत्रकारिता के समन्वयक डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मनोबल बढ़ाया। आवासीय क्रीडा प्रभारी डॉ मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि 09 दिसम्बर को छात्र छात्रा वर्ग में ताइकांडो, कराटे, जूडो प्रतियोगिता का आयोजन स्टूडेंट एमेनिटी सेंटर में दोपहर एक बजे से होगा। इस प्रतियोगिता के वक्त डॉ0 राज नारायण पांडे, डॉ0 अनिल विश्वा, डॉ0 अमित मिश्रा, आनंद मौर्या, महेंद्र सिंह, के के सिंह, सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।