अंबेडकर नगर। जनरल इंश्योरेंस एजेंट एसोसिएशन की एक बैठक मोहल्ला गौहन्ना में आयोजित की गई जिसमें सरकार द्वारा इंश्योरेंस एजेंट के विरुद्ध चलाई जा रही नीतियों के बारे में चर्चा की गई। संगठन के अध्यक्ष सुजीत सिंह ने संगठन की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि आज इंश्योरेंस के एजेंटों को संगठित होने की आवश्यकता है।
सरकार आज एन केन प्रकारेण एजेंटों के विरुद्ध कार्य कर रही है। नए-नए ऐप लाकर एजेंटों की रोजी-रोटी पर प्रहार किया जा रहा है, सरकारी कंपनियों के एजेंटों के लिए जहां काफी सारी सीमाएं निर्धारित की गई है वहीं प्राइवेट कंपनियों के लिए खुली छूट दे दी गई है जिससे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,कहने को तो यही कहा जाता है कि एजेंट कंपनियों की रीढ़ है परंतु एजेंट की समस्याओं के प्रति ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
आज हालात यह हो गए हैं कि कर्मचारी तक डमी एजेंट बनाकर बीमा करने लग गए हैं जिन पर अधिकारी सब जानने के बावजूद भी आंखें मूंदे बैठे हुए हैं एक और महंगाई बढ़ रही है सरकार खुशहाली का वादा कर रही है। वहीं दूसरी ओर एजेंट का कमीशन कम किया जा रहा है डीलर और ब्रोकर की व्यवस्था लागू कर दी गई है जो एजेंटों पर भारी पड़ रही है और उनकी रोजी-रोटी पर प्रभाव डाल रही है। बैठक को मुख्य रूप से एसोसिएशन के संरक्षक दिनेश चंद्रा महेश गुप्ता, सभाजी दुबे, लालमणि मिश्रा, सुरेश श्रीवास्तव, प्रसून सिंह, महेश चंद्रा, सुशील श्रीवास्तव, रविंद्र सिंह, रंजीत शुक्ला, अरविंद ने संबोधित किया।