Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याठग कम्पनीज व क्वापरेटिव सोसाईटीज से धोखाधड़ी के शिकार निवेशकों ने...

ठग कम्पनीज व क्वापरेटिव सोसाईटीज से धोखाधड़ी के शिकार निवेशकों ने दिया धरना

अयोध्या । ठग कम्पनीज व मल्टी स्टेट क्रेडिट कापरेटिव सोसाईटीज से धोखाधड़ी के शिकार निवेशकों ने धरना दिया। धरने के बाद मण्डलायुक्त को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। यह कार्यक्रम ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार की तरफ से आयोजित किया गया था। ज्ञापन में कहा गया है कि ठग कम्पनीज एवं मल्टी स्टेट क्रेडिट कापरेटिव सोसाईटीज के खिलाफ बड्स एक्ट 2019 एवं उत्तर प्रदेश वित्तीय अधिष्ठानों में निवेशकों के हित संरक्षण अधिनियम 2016 के तहत धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज करायी जाय। धरना दे रहे एक निवेशक ने बताया कि उसके पिता रिटायर हुई थे। जिनका करीब 30 लाख रुपये इस तरह की कम्पनी में लगा दिया। सगे सम्बंधियों का पैसा भी इसमें लगा दिया। आज फुटपाथ पर सब्जी बेचना पड़ रहा है। एक और निवेशक कृष्ण चन्द्र दूबे ने कहा कि अनी बुलियन में निवेश किया था। जिसमें अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। इसके लिए वह यहां पर आये है। वहीं रामजीत पाल, रमेश सिंह व विभिन्न कम्पनियों के निवेशक इस अवसर पर उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments