अयोध्या। कनीगंज स्थित श्री राम अवध अंध ज्ञान विद्यालय में लुइस ब्रेल का जन्मदिन मनाया गया। जिसकी शुरुवात अखिल भारत हिंदू महासभा की प्रदेश महामंत्री आरती यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प और दीप प्रज्वलन कर किया। जिसके बाद विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ साथ स्वागत गीत और भाषण के माध्यम से लुईस ब्रेल के जीवन पर प्रकाश डाला।
अखिल भारत हिंदू महासभा की प्रदेश महामंत्री आरती यादव ने बताया कि आज 4 जनवरी का दिन दुनिया भर में ब्रेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। क्योंकि आज ही के दिन ब्रेल लिपि के आविष्कारक लुईस ब्रेल का जन्म हुआ था।हर साल 4 जनवरी का दिन दुनियाभर में ब्रेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। नेत्रहीन लोगों के लिए यह दिन बेहद खास होता है क्योंकि आज ही के दिन नेत्रहीनों के जिंदगी में रोशनी भरने वाले लुइस ब्रेल का जन्म हुआ था। लुइस ब्रेल ने ही ब्रेल लिपि को जन्म दिया था जिसके चलते आज दृष्टिहीन लोग भी पढ़-लिख रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर कल्पना कुशवाहा ने बताया कि आज दिव्यांगता भी लोगों के लिए अभिशाप नहीं है। नेत्रहीन होने के बावजूद आज लोग बड़े-बड़े कार्य कर रहे हैं और दिव्यांगता को अपना बड़ा हथियार बनाया है। साकेत महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर रामेंद्र कुमार द्विवेदी ने भी भाषण के माध्यम से नेत्रहीन बच्चों की हौसला अफजाई की। इस कार्यक्रम में अवधेश दास,हनुमानगढ़ी के राम कुमार दास, साकेत महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रमेश कुमार द्विवेदी, डॉ कल्पना कुशवाहा, अनुराग वर्मा, प्रवेश पांडे, विद्यालय के शिक्षक धर्मपाल कश्यप और संस्था के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।