Thursday, April 17, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरसंदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव

अंबेडकर नगर। जिला मुख्यालय के औलियापुर मोहल्ले में विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। घटना के बाद से मृतका का पति फरार है। मृतका पूर्व विधायक राम प्यारे सुमन की भांजी बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के नंदपुर निवासी राजन प्रसाद ने दो वर्ष पूर्व अपनी पुत्री श्वेता उर्फ रूचि की शादी आजमगढ़ निवासी सौरभ से की थी। वर्तमान में सौरभ पत्नी के साथ औलियापुर मोहल्ले में रहता था। बुधवार की देर शाम श्वेता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर कमरे में फांसी के फंदे से लटका पाया गया। मृतका के रिश्तेदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवा दिया। थाना प्रभारी संजय पाण्डेय ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments