अंबेडकर नगर। नोडल अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह अपर श्रमायुक्त कानपुर नगर द्वारा निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए 31 मार्च तक शत-प्रतिशत संरक्षित किए जाने के संबंध में किए जा रहे कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु गौशाला मिर्जापुर अकबरपुर, अस्ताबाद विकासखंड जलालपुर तथा भडसारी विकास खंड टांडा का भ्रमण किया गया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में संरक्षित गोवंश का स्वास्थ्य,इयर टैगिंग, भूसा भंडारण की क्षमता, हरे चारे की व्यवस्था, चारगाह, पशु आहार,पीने हेतु पानी की व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था,सीसीटीवी कैमरा की स्थिति, टीकाकरण की स्थिति, दवाओं की उपलब्धता, साफ सफाई की व्यवस्था तथा ठंड से बचाव की व्यवस्था आदि की जानकारी लिया गया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ठंड में गोशालाओ में गोबंसीय पशु की देखरेख बेहतर ढंग से की जाय। गौ आश्रय स्थल पर विशेष साफ सफाई रखी जाए। पशुओं को ठंड से बचाव हेतु अलाव की समुचित व्यवस्था की जाए। पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा,चुनी चोकर उपलब्ध पाया गया। साथ ही साथ उन्होंने पशुओं को गुड भी खिलाया गया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी गो आश्रय स्थलों पर पीने हेतु पानी, भूसा की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था, हरे चारे की व्यवस्था तथा प्रकाश आदि की व्यवस्था ठीक होना चाहिए,जिससे पशुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न उत्पन्न हो। निरीक्षण के दौरान मौके पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।