जलालपुर, अंबेडकर नगर। ब्लाक परिसर मे सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सड़क सुरक्षा माह की शपथ के साथ जागरूकता कार्यक्रम मानव श्रृंखला में तब्दील हो गया। जिसमे सैकड़ों की संख्या मे महिलाएं,विद्यालयों के बच्चो,पुरुषों और अधिकारियों कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। टोली ने ब्लॉक परिसर से निकल कर मालीपुर रोड तिराहे से यादव चौराहे तक मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा माह का संदेश दिया।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ब्लॉक परिसर में सोमवार को सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने मौजूद सभी महिलाओ और पुरुषो को सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि नशे की हालत मे कदापि गाड़ी न चलाये तथा हेलमेट का प्रयोग अवश्य करे। जागरूकता और जानकारी के अभाव में सड़क दुर्घटना में मौत हो रही है। इसे रोकने में जागरूकता कार्यक्रम मदद करेगी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल,प्रधानाचार्य लखमी चंद ,एडीओ पंचायत बृजेश तिवारी,बीईओ के पी सिंह, सीडीपीओ बलराम सिंह, एपीओ मनरेगा आलोक पांडेय, ईओ धर्मेंद्र बहादुर सिंह, कोतवाल संत कुमार सिंह, लक्ष्मी कांत तिवारी के साथ क्षेत्र की सभी आगनवाड़ी, समूह की महिलाओ के साथ नरेंद्र देव इंटर कालेज के छात्रा शामिल रहे।