अंबेडकर नगर । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंर्तगत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित गतिविधियों यथा-बाल स्वास्थ्य पोषण माह, जननी सुरक्षा योजना, परिवार नियोजन,जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम मातृ मृत्यु, परिवार कल्याण, आयुष्मान भारत ,प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर आदि गतिविधियों की गहनता से समीक्षा की गयी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों में सुधार करने के निर्देश दिया गया।अन्यथा की दशा में आवश्यक कार्यवाही तय की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओम प्रकाश,डा० एम०एच० सिद्दीकी अपर मु०चि० अधीक्षक डा० वी०के० झा, जिला कुष्ठ अधिकारी, समस्त एम ओ आई सी, आरती यादव डी०एम०सी० एस० एम० नेट, डा० आशू सिंह एस०एम०ओ०एन०पी०एस०पी० एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।