Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरशातिर ठगों के नेटवर्क का पुलिस ने किया भंडाफोड़

शातिर ठगों के नेटवर्क का पुलिस ने किया भंडाफोड़

जलालपुर अंबेडकर नगर। एटीएम कार्ड के जरिये ठगी करने वाले शातिर ठगो के गिरोह का भंडाफोड़ जलालपुर पुलिस ने किया है। लगातार बढ़ रही एटीएम ठगी की घटनाओं के चलते पुलिस काफी दिनों से इस मामले को लेकर प्रयास कर रही थी।

सीओ देवेंद्र कुमार के निर्देशन में निरीक्षक सैफुल्लाह अहमद की अगुवाई में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई। कर्बला बाजार स्थित भारत पेट्रोलियम के पंप के सामने लगे एटीएम बूथ से दो को गिरफ्तार किया गया जिनकी पहचान रामअवतार उर्फ कल्लू पुत्र रमेश राजभर निवासी चितारा महमूदपुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ तथा दीपक राजभर पुत्र रमेश राजभर निवासी पिपरौली बरौली थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से एक लाख 18 हजार सात सौ नगद, 17 एटीएम कार्ड दो स्वाइप मशीन एक देसी तमंचा और 38 बोर के दो जिंदा कारतूस तथा 12 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक मुकदमे आजमगढ़,अंबेडकर नगर समेत विभिन्न थानों में पंजीकृत है,जिसके चलते पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही थी।

इस संबंध में सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि शातिर ठगों के नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है, पुलिस लगातार ऑनलाइन और एटीएम ठगी के मामलों को मॉनिटर कर रही है तथा ऐसी घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने का लगातार काम किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments