अयोध्या। अमानीगंज स्थित आईटीआई में विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास शामिल हुए। आचार्य सत्येंद्र दास ने शरद पाठक बाबा के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
हिंदी दिवस के कार्यक्रम विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ साहित्यिक कविताओं का भी पाठ किया गया। आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि हिंदी हमारी मातृभाषा होने के साथ-साथ राष्ट्रभाषा भी होनी चाहिए । कार्यक्रम में पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता शरद पाठक बाबा ने बताया कि पूरा विश्व हिंदी दिवस मना रहा है । हिंदी भाषा का हमारे जीवन मे बहुत महत्व है । भाजपा नेता अनीता शरद पाठक ने भी पूरे देश को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में यश पाठक बाबा, रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास,बृज मोहन दास सम्राट अशोक मौर्य आदि लोग शामिल हुए।