अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय में भारत के जी-20 की अध्यक्षता को लेकर क्विज, निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रौढ व सतत शिक्षा विभाग में ’जी-20 में भारत’ थीम पर क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुप्रिया सिंह बीटेक रही। द्वितीय स्थान पर पंकज यादव अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग रहे। वहीं सुभम द्विवेदी कम्प्यूटर साइंस तृतीय स्थान पर रहे। दूसरी ओर हिन्दी व अंग्रेजी निबंध प्रतियोगिता में गौरव सिंह, हिन्दी एवं प्रयोजनमूलक व दिव्यांश कृष्ण अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान पर पंकज यादव, अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग व सुप्रिया सिंह बीटेक रही। वहीं तृतीय स्थान पर क्षमा मिश्रा बीटेक व देवेन्द्र प्रताप सिंह बीए रहे। दूसरी ओर पोस्टर प्रतियोगिता में साक्षी अग्रहरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर अमन चौरसिया व तृतीय स्थान पर अभिषेक दूबे रहे। प्रतियोगिता के दौरान अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक, जी-20 समिति समन्व्यक प्रो. शैलेंद्र कुमार वर्मा, एप्लाइड साइकोलॉजी के समन्वव्यक प्रो. अनूप कुमार, महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक प्रो. तुहिना वर्मा, डॉ. नीलम यादव, डॉ. शिवि श्रीवास्तव, सुश्री श्रेया श्रीवास्तव, वन्दिता पटेल, शालिनी पांडेय, डॉ. प्रतिभा, डॉ. प्रतिभा त्रिपाठी, डॉ, आशीष पांडेय, डॉ. स्नेहा पटेल, डॉ. सरिता त्रिपाठी, डॉ. प्रभात सिंह, डॉ. जितेंद्र कौशल, डॉ. शिवंश कुमार, डॉ. शैलेन वर्मा, अंकित मिश्र मौजूद रहे।