जलालपुर,अंबेडकर नगर । शादी का झांसा देकर वर्षों से कई बार शारीरिक संबंध बनाने के बाद, शादी करने से इनकार करने पर पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली।न्यायालय ने मालीपुर थाने को मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही करने का आदेश दिया है।
मालीपुर थाना अंतर्गत एक गांव निवासिनी 19 वर्षीय युवती ने न्यायालय के समक्ष शिकायत कर विपक्षी अखिलेश द्वारा वर्ष 2018 से शादी का झांसा देकर सम्बन्ध बनाने,और गर्भ ठहर जाने पर विवाह करने के बहाने गौतम बुद्ध नगर स्थित दादरी ले जाकर धोखे से दवा खिलाकर गर्भपात करवाने का आरोप लगाया है।
युवती द्वारा दी गयी तहरीर में कहा गया कि युवक द्वारा पीड़िता को वयस्क हो जाने पर शादी करने का झांसा देकर 2018 से लगातार शारीरिक शोषण किया जाता रहा। वयस्क होने पर पीड़िता द्वारा शादी के लिए दबाव बनाए जाने पर अप्रैल 2022 से युवक का व्यवहार खराब हो गया और झगड़ा लड़ाई भी होने लगी। इसके बाद जून 2022 में विपक्षी द्वारा पीड़िता को गौतमबुद्ध नगर से अकबरपुर लाकर रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया गया साथ थाने में शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई।
पीड़िता द्वारा जब इस संबंध में विपक्षी की मां से संपर्क कर मिलने का प्रयास किया गया तो शादी से इनकार के साथ उसे भगा दिया गया। मालीपुर थाने तथा पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने के बावजूद इस संबंध में कोई कार्रवाई न किये जाने के चलते पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय ने प्रकरण मे थानाध्यक्ष मालीपुर को मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने,और कृत कार्यवाही से न्यायालय को अवगत कराने के आदेश दिए हैं। मालीपुर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।