अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति तथा यातायात के नियमों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद में सड़क दुर्घटनाओं का तुलनात्मक विवरण,सार्वजनिक सेवायानों से हुई दुर्घटना में घायल / मृत व्यक्तियों को अहेतुक राशि दिलाए जाने के सम्बन्ध में चर्चा,जनपद में चिन्हित ब्लैक स्पॉट एव सुधारीकरण की प्रगति पर चर्चा,सड़क सुरक्षा के मामले में परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा किये गये प्रवर्तन कार्यवाही पर चर्चा,हेलमेट व सीट बेल्ट, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही पर विचार-विमर्श ,ई-रिक्शा के स्टैण्ड / केन्द्र का निर्धारण एवं कार्यान्वित किए जाने पर चर्चा,कोहरे में होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सभी सम्बन्धित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जाने पर विचार,सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न किये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों द्वारा किये गये प्रयासों की समीक्षा,जिले में अच्छे समरिटानों को प्रेरित करने के लिए कार्य करना,स्कूली वाहन चालकों के चरित्र एवं ड्राइविंग लाइसेंस के सत्यापन कराये जाने पर चर्चा,विद्यालयों में परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक की अद्यावधिक स्थिति पर चर्चा तथा ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक की स्थापना हेतु एक हेक्टेयर निःशुल्क भूमि आवंटन के संबंध में चर्चा किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि किसी सड़क दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शी सहित कोई भी गुड सेमेरिटन ( नेक इंसान) किसी घायल व्यक्ति को निकटतम अस्पताल में ले जा सकता है, तथा उस गुड सेमरिटन को तुरंत जाने की अनुमति दे दी जाएगी, और उस गुड सेमरिटन से कोई प्रश्न नहीं पूछा जाएगा, प्रत्यक्षदर्शी के जिसे पता बताने के बाद जाने दिया जाएगा। सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आने हेतु अन्य नागरिकों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकारों द्वारा यथा – विनिदिष्ट रूप से प्राधिकरणों द्वारा गुड सेमरिटन( नेक इंसान) को उचित इनाम या मुआवजा दिया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल पंप मालिक से टॉयलेट तथा पानी की व्यवस्था कराया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा लोगो से अपील किया गया कि बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट के कोई गाड़ी न चलाए। तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस संबंध में लोगों को जागरूक भी किया जाए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सदानंद गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, जिला विकास अधिकारी विरेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी अकबरपुर, ए आरटीओ तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।