Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरविभिन्न स्कूलों में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को छात्रों ने एलईडी पर...

विभिन्न स्कूलों में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को छात्रों ने एलईडी पर देखा

अंबेडकर नगर । प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के विद्यार्थियों से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को जनपद के विद्यालयों में एल सी डी के माध्यम से देखा गया। प्रधान मंत्री ने देश के विभिन्न प्रांतों से चर्चा में जुड़े विद्यार्थियों के प्रश्नों का बड़ी सरलता से उत्तर दिया। अकबरपुर नगर के डाक्टर ए के पब्लिक स्कूल के सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी,प्रधानाचार्य टी पी वर्मा,राम सुरेश यादव,निवर्तमान चेयर मैन सरिता गुप्ता,कार्यक्रम संयोजक मनोज गुप्ता गुड्डू,नंद कुमार तिवारी राना,जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय,जिला मंत्री विनय पाण्डेय,लोक सभा विस्तारक राकेश कुमार,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रिंकल सिंह रघुवंशी,सत्यम ओझा,प्रहलाद वर्मा की उपस्थिति में भाव विभोर होकर सुना। विद्यार्थियों के प्रश्नों का प्रधान मंत्री के उत्तर से प्रभावित होकर बच्चे बीच बीच में तालियों की गड़ गड़ाहट से स्वागत करते हुए एकाग्रता से संबोधन को सुना। बच्चों ने उक्त अवसर पर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

छात्रों से परीक्षा पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रश्न के उत्तर में कहा कि बच्चे अपनी इरादों और लक्ष्य के अनुसार ही समर्पित होकर परीक्षा में शामिल हों,किसी के दबाव में नहीं रहें। अपनी क्षमता और योग्यता को परीक्षा के परिणाम में बदलें। उन्होंने समय के प्रबंधन पर भी विद्यार्थियों से कहा कि परीक्षा के लिए ही नहीं वरन जीवन की विभिन्न आवश्यकताओं के लिए भी समय का प्रबंधन किए जाने चाहिए। परीक्षा में नकल पर कहा कि जितना मेहनत नकलची बच्चे नकल की पर्ची बनाने में करते हैं अगर उतना मेहनत पढ़ने में करें तो सफलता उन्हें बिना नकल किए मिल सकता है। उन्होंने विपक्ष और मीडिया द्वारा आलोचना किए जाने के प्रश्न पर कहा कि समृद्ध लोक तंत्र के लिए आलोचना का बड़ा महत्व है।उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे प्राचीन भाषा तमिल है।

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बच्चों को मेहनत से परीक्षा सहित कई अन्य कार्यों से करने का आवाहन किया।उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री जी ने शार्टकट के स्थान पर मेहनत किए जाने को सफलता का कारक बताया।उन्होंने उपस्थित बच्चों से कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधान मंत्री हैं जिन्हे देश के भविष्य विद्यार्थियों की चिंता देश के साथ साथ है।उन्होंने बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना के साथ विद्यालय प्रबंधन,शिक्षक गणों का आभार व्यक्त किया।

टांडा के डी ए वी एकेडमी में क्षेत्रीय महामंत्री त्रयंबक तिवारी,जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा,संयोजक रमेश चंद्र गुप्ता,शंकर गुप्ता,रिंकू सोनी,अनुराग जायसवाल,गौतम उपाध्याय,अंकित जायसवाल ने भी सैकड़ों बच्चों के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को सुना।राम देव जनता इंटर कालेज कटेहरी में विधान परिषद सदस्य डाक्टर हरि ओम पाण्डेय,राना रणधीर सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष रमा शंकर सिंह,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिंटू,भारती सिंह,अभिमन्यु अग्रहरि,राजकीय बालिका इंटर कालेज सद्दरपुर में पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा,एन डी इण्टर कालेज जालापुर में पूर्व विधायक सुभाष राय,जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद,पंकज वर्मा, संजीव मिश्र,जय बजरंग इण्टर कालेज राम नगर में पूर्व विधायक त्रिवेणी राम,पूर्व मण्डल अध्यक्ष आनन्द जायसवाल सहित सैकड़ों विद्यार्थी और शिक्षक गण ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को लाइव देखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments