Saturday, November 23, 2024
HomeNewsजाली नोटों के व्यापार से जुड़ा था कथित लूट की घटना का...

जाली नोटों के व्यापार से जुड़ा था कथित लूट की घटना का मामला

अंबेडकर नगर। सम्मनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई तथाकथित लूट घटना का 24 घंटे के अंदर अनावरण कर दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा किया। घटना लूट की ना होकर जाली नोटों के व्यापार से जुड़ी है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल 3,61,400 रुपये की नकली नोट, छः अदद मोबाइल, एक अदद कार, दो अदद मोटरसाइकिल व 14,270 रुपये नकद बरामद किये।

पुलिस ने लूट की घटना की सूचना देने वाले मुन्ना राजभर पुत्र चौथी राजभर निवासी ग्राम कल्यानपुर थाना सम्मनपुर से पूछताछ कर रहीं थी। कड़ाई से पूछताछ के दौरान मुन्ना राजभर द्वारा अन्य अभियुक्तों के साथ कूटरचित नोटों का व्यापार करने की बात कबूल की।  भागे हुए पाँच अभियुक्तों में से चार को अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा, आशीष यादव उर्फ कल्लू पुत्र अमर बहादुर यादव निवासी गीधौना थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर, विपिन यादव पुत्र श्यामचन्द्र यादव निवासी हुसैनपुर थाना बेवाना, विपुल यादव पुत्र शिव प्रसाद यादव निवासी उसरौली थाना सरपतहा जनपद जौनपुर, अखिलेश निषाद पुत्र बरसातू निवासी बेधरा थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर को हजपुरा के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान पकड़े गये उपरोक्त चारो अभियुक्तो ने अपने बयान में मुन्ना राजभर उपरोक्त से पचास हजार रुपये के बदले दो लाख रुपये की कूटरचित नोटो का लेन देन की बात स्वीकार किया गया। घटना में शामिल भागे हुए अभियुक्त के बारे में पूछा गया तो अभियुक्त विपिन यादव द्वारा बताया गया कि पांचवा व्यक्ति चन्दन वर्मा पुत्र अज्ञात निवासी पसना थाना अखण्ड नगर जनपद सुल्तानपुर था।

गौरतलब है कि सोमवार को अपराह्न लगभग तीन बजे सम्मनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी मुन्ना राजभर पुत्र चौथी हजपुरा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से पचास हजार रुपया निकाला जिसमें से पन्द्रह हजार रुपए सोनी मेडिकल को दिया, और बाकी का रूपया अपनी मोटरसाइकिल की डिक्की में रख कर घर जा रहा था। हजपुरा गांव के बाहर पहुंचते ही पीछे से एक बाइक पर तीन लोग पहुंचे और उसे धक्का देकर गिरा दिया, तथा गाड़ी की चाबी लेकर डिग्गी से रुपया निकाल लिया। छीना झपटी में कुछ ही क्षण में एक कार में चार लोग सवार होकर आए, और रूपए छीनने के प्रयास में लग गए। मामला संदिग्ध देख गांव वालों को जुटता देखकर बदमाश बाइक व कार छोड़कर फरार हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी ने गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार के अंदर से बड़ी संख्या में जाली नोट की गड्डियां व एक मोबाइल मिला। जाली नोट की गड्डियां मिलने से घटना संदिग्ध लग रहा था। गिरफ्तार करने वालो में थानाप्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी, उ0नि0 असलम अली अंसारी, हे0का0 प्रदीप कुमार यादव,हे0का0 विवेक यादव,हे0का0 बालकृष्ण तिवारी, हे0का0 अमित सिंह,हे0का0 कृष्ण कुमार सिंह शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments