अंबेडकर नगर। राजकीय पॉलीटेक्निक बैजपुर श्रवणक्षेत्र में तीन दिवसीय खेल कूद और वाद विवाद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ए एस पाठक डिप्टी कमिश्नर इंडस्ट्रीज मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया फिर मार्च पास्ट की सलामी लेकर खेल के शुभारंभ की घोषणा की,साथ ही लंबी कूद प्रतियोगिता का फीता कटकर उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में खिलाडियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा पढ़ाई के साथ खेल कूद की महती आवश्यकता होती है,खेल से जहा एक ओर तमाम विकार दूर हो जाते है वही दूसरी तरफ लक्ष्य पर फोकस करने में सहायता मिलती है। प्रत्येक खेल कुछ न कुछ सीखता है, मस्तिष्क ही शरीर का संचालन करता है मस्तिष्क का स्वस्थ होना जरूरी है इसके लिए खेल की आवश्यकता है। कालेज के प्रधानाचार्य एस के बसंत ने खेल कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए खेल की महत्ता पर प्रकाश डाला।
इस दौरान छात्र/छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। लम्बी कूद में प्रथम स्थान लिनने द्वितीय स्थान मान ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान राजनीश राय को मिला।
इस दौरान कालेज के प्रधानाचार्य एस० के० बसन्त, विभागाध्यक्ष सिविल एम०के० राय, व्याख्याता अख्तर सलीम अंसारी, अब्दुल्लाह अंसारी, आशीष कुमार क्रीडा अधिकारी सोनालिका मौर्या,मो० तुफल सत्येन्द्र प्रताप सिंह , मनोज कुमार जयसवाल , अवनि कुमारी एवं रितेश विश्वकर्मा वरिष्ट सहायक हर्षनाथ सिंह., क्रीडा प्रभारी सन्तोष कुमार मुकेश कुमार एवं सभी कर्मचारी मौजूद रहे।