Sunday, April 13, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरनिःशुल्क मेडिकल कैंप में डाक्टर शैलेन्द्र पांडेय द्वारा तीन सौ मरीजों का...

निःशुल्क मेडिकल कैंप में डाक्टर शैलेन्द्र पांडेय द्वारा तीन सौ मरीजों का किया गया इलाज

अंबेडकर नगर। सोमवार को बसखारी स्थित संजीवनी डायग्नोस्टिक सेंटर पर निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 300 से ज्यादा मरीजों ने अपना नाम दर्ज करा कर चिकित्सक को दिखवाया। डॉक्टर शैलेंद्र पाण्डेय (क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ लोहिया अस्पताल) ने अपना कीमती समय देकर सभी मरीजों को देखा। संजीवनी डायग्नोस्टिक सेंटर के मालिक सर्वेश पाण्डेय ने बताया ने बताया कि चिकित्सक की  सलाह के अनुसार सभी मरीजों को मुफ्त में दवा मुफ्त में जांच मुहैया कराया गया। जो मरीज आर्थिक तंगी के चलते अच्छे चिकित्सक को नहीं दिखा पा रहे थे उनके लिए मुफ्त में दवाई वितरण कारगर साबित होगी और उनके आवागमन के लिए मुफ्त में गाड़ी भी व्यवस्था की गई थी जिससे कि आने जाने में विलंब ना हो। प्रथम मरीज के रूप में किरण मिश्रा ने बताया की चिकित्सक की दवा से पहली खुराक लेने के बाद से ही उनको राहत महसूस हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments