Sunday, April 13, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरटिकट पाने के लिए घाट- घाट के पानी पी रहे प्रत्याशी

टिकट पाने के लिए घाट- घाट के पानी पी रहे प्रत्याशी

जलालपुर ,अंबेडकर नगर । नगर पालिका चुनाव की अधिसूचना भले ही जारी ना हुई हो लेकिन आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होते ही दावेदार चुनाव लड़ने के लिए पार्टियों की गणेश परिक्रमा शुरू कर दिए हैं। एक तरफ जहां कांग्रेस से चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी खोजने पर नहीं मिल रहे हैं वही भाजपा, सपा और बसपा में टिकट पानी के लिए होड़ लगी हुई है ,उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट किसी भी दल से मिल जाए लेकिन चुनाव लड़ना ही है। एक ही प्रत्याशी सभी दलों में अपनी जुगत बनाने में लगा है। किसी भी तरह से सपा, बसपा व भाजपा से टिकट मिल ही जाए हो सकता है कि इन पार्टियों से टिकट मिलने के बाद नैया पार हो जाए। टिकट पाने की चाहत में लोग किस पार्टी में अपना विश्वास रखते हैं उससे दूर दूर तक कोई मतलब नहीं है टिकट मिल जाए सपा या बसपा भाजपा से यही इनकी ख्वाहिश है। बहुत से ऐसे प्रत्याशी ऐसे हैं जिनका लोगों ने अभी तक राजनीति में ना तो नाम सुना है ना तो चेहरा देखा है लेकिन पार्टी से टिकट लेने की जुगत में लगे हुए हैं। फिलहाल टिकट की दावेदारी भारतीय जनता पार्टी व बहुजन समाज पार्टी में सबसे ज्यादा की जा रही है इसकी अपेक्षा अन्य पार्टियों में मारामारी कम है। भारतीय जनता पार्टी से टिकट चाहने वालों की लंबी लिस्ट है, वही बहुजन समाज पार्टी वा समाजवादी पार्टी में भी लोग टिकट की मांग कर रहे हैं, परंतु कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से दावेदार की संख्या काफी कम दिखाई पड़ रही है,तमाम लोग निर्दल प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments