Thursday, April 10, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरपुरानी तहसील के निकट पलटा गन्ना लदा ट्रक, यातायात व्यवस्था हुई प्रभावित

पुरानी तहसील के निकट पलटा गन्ना लदा ट्रक, यातायात व्यवस्था हुई प्रभावित

अंबेडकर नगर। सोमवार की रात जिला मुख्यालय पर बड़ा हादसा होते-होते बच गया। पुरानी तहसील के निकट गन्ना लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई, रात्रि का समय होने के चलते जनहानि होने से बच गई। ट्रक के पलट जानें वा गन्नों के बिखर जानें से मगंलवार की सुबह से ही पुरानी तहसील के निकट जाम लगना शुरू हो गया। जाम आलम यह था कि पूरा शहर कच्छप गति से चलने को मजबूर हो उठा। दोपहर बाद क्रेन की मदद से ट्रक और गन्ने को वहां से हटवाया गया, इसके बाद यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू हो सकी। वर्तमान में चीनी मिल में पेराई का सत्र चालू है, जिले के चतुर्दिक दिशाओं से किसान गन्ने को चीनी मिल के लिए ट्रैक्टर ट्राली से भेज रहे हैं। वही विभिन्न सेंटरों से ट्रकों व बड़े ट्राले में गन्ने को लादकर चीनी मिल भेजा जा रहा है। आए दिन कहीं न कहीं ट्रक, ट्राले वा ट्राली पलट रहे हैं। इससे पूर्व भी उसी स्थान पर गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रालियां कई बार पलट चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments