Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरतुलसी पूजन दिवस विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम

तुलसी पूजन दिवस विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम

जलालपुर, अंबेडकर नगर। विश्व हिंदू परिषद द्वारा भियांव ब्लाक के पैकोली स्थित रामजानकी मन्दिर परिसर में तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर जिला उपाध्यक्ष शुभम मोदनवाल व अंजनी मोदनवाल के नेतृत्व सत्संग का आयोजन किया गया , जिसमें सैकड़ो की संख्या में माताओं बहनों व भाइयों ने हिस्सा लिया।

उक्त कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू रहे संचालन अनिल गौतम व अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडे ने किया।

श्याम बाबू व पूर्व विद्यायक सुभाष राय ने संयुक्त रूप से भगवान श्रीराम,भारत माता के चित्र, तुलसी मैया के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व ओम जाप एकात्मता मंत्र,विजय महामंत्र के द्वारा कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ हुआ।

मुख्यातिथि श्याम बाबू ने कहा कि पछतावा अतीत नही सुधार सकता और चिंता भविष्य नही बदल सकती इसीलिए समाज की हर मान विन्दुओ की चिंता करते हुए वर्तमान का आनन्द ही सच्चा सुख है हमको यह मानव शरीर मिला है तो निश्चित रूप से परमात्मा की कृपा से ही सम्भव हुआ हुआ! उन्होंने कहा कि दुनिया का कोई भी वस्तु बना उसे समय समय पर परिवर्तन कर और अच्छा बनाया गया

हमे सोचना चाहिए कि जिस कारीगर ने हमारा यह शरीर बनाया वह कितना कुशल कारीगर है कि आज तक हमे यह नही लगा कि इसमे कोई परिवर्तन करने की जरूरत है। श्याम बाबू ने 10 कार्यकर्ताओ को तुलसी मैया का पौधा देकर सभी उपस्थित भक्तो से आग्रह किया कि घर मे तुलसी मैया और दरवाजे पर गैया मैया और हृदय में श्रीराम को हमेशा रखने का काम सभी भक्तजनों को शुरू करना चाहिए।

जिला मंत्री बृजेश सिंह जी कहा कि यह पूरा सप्ताह हमारे लिए बड़ा महत्व का सप्ताह है क्योंकि इसी सप्ताह में गुरु गोविंद का परिवार देश पर बलिदान हुए थे आज तुलसी पूजन दिवस के साथ महामना मालवीय व राजनीति के शलाका पुरुष अटल विहारी को नमन करने का दिन है।

इस अवसर पर भियांव प्रखंड की कार्यकरिणी की घोषणा उपाध्यक्ष के रूप में अनिल अग्रहरी,बजरंगदल संयोजक सन्दीप अग्रहरी,धर्म प्रसार प्रमुख मोहित,बलोपासना प्रमुख सचिन मोदनवाल, विद्यार्थी सम्पर्क प्रमुख विष्णु व सह प्रमुख गोल्डन की हुई सभी नए पदाधिकारियों को प्रदीप पांडे सहित जिले की समिति द्वारा माल्यार्पण कर ज्यश्रीराम के उद्घोष से स्वागत किया गया।

इस अवसर पर जिला सह मंत्री विवेक तिवारी,प्रखण्ड अध्यक्ष विकास मौर्या, सौरभ आर्य,सौरभ सोनी,अनिल अग्रहरी, अजीत,राकेश सिंह,संजीव सिंह,राजाराम मौर्या, केशरी नंदन त्रिपाठी सहित सैकड़ो की सँख्या में भक्तजन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments