Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यादो दिवसीय सालाना उर्स ऑल इंडिया नातिया मुकाबला के साथ हुआ संपन्न

दो दिवसीय सालाना उर्स ऑल इंडिया नातिया मुकाबला के साथ हुआ संपन्न

अयोध्या । शहर के मणि पर्वत स्थित हज़रत शीश अलैहिस्सलाम का दो दिवसीय सालाना उर्स बीती शाम ऑल इंडिया नातिया मुकाबला के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर जलसे को खेताब फरमाते हुए मुफ़्ती मोइनुद्दीन अशरफी ने कहा कि अयोध्या एक ऐसी सर जमीन है, जहां पर पैगंबर की मजार है। वलियों की मजार है। इसलिए इस सर जमीन पर अदब के साथ चलना फिरना चाहिए। दरगाहों और मदरसों से मोहब्बत का पैगाम दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या शहर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल का शहर है। यहां की खानकाओं में आराम फरमाने वाले बुजुर्गों से मोहब्बत हिंदू भी रखता है मुस्लिम भी रखता है। इसलिए यह शहर अमन पसंद शहर है। बताते चलें कि ऑल इंडिया नातिया मुकाबला में शामिल शायरों को पीरजादा औलादे मखदूम अल्लामा सैयद आसिफ मियां फिरदौसी ने इनामात देकर उनकी हौसला अफजाई की। वही मुफ्ती मोइनुद्दीन अशरफी की किताब तफसीरे सूरेह फातिहा का (परिचय) साहेबे सज्जादा के हाथो किया गया। हज़रत शीश अलैहिस्सलाम वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से 20000 रुपए सैय्यद हेलाल अहमद ने नज़राना देकर उनकी हौसला अफजाई की। दो दिवसीय उर्स में आए हुए जायरीनों को बेहतर सहूलियत मिल सके इसके लिए दरगाह के मोतवल्ली सैय्यद हेलाल अहमद लगातार कमेटी के लोंगो को हिदायत देते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments