अम्बेडकर नगर। जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण एवं सहयोग के लिए सीडीपीओ एवं मुख्य सेविका के दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ विकास भवन के हाल में प्रारंभ किया गया।
प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन रहे। मुख्य प्रशिक्षण कर्ता के रूप में सीडीपीओ भीटी फूल कुमार और उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट की सीमा शुक्ला प्रशिक्षण में दोनों लोगों ने उपस्थित जिले के समस्त सीडीपीओ और मुख्य सेविकाओं को जिले की पोषण की स्थिति के सभी घटक में सुधार कैसे किया जाए, कार्यकर्ताओं को इस तरीके से प्रशिक्षित किया जाए उनके साथ सहयोग करके उनका मनोबल बढ़ाते हुए पोषण के सभी घटकों पर प्रश्नोत्तरी करके समाज के पोषण के उत्थान के लिए प्रयास करना है।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी उपस्थित सभी सीडीपीओ, मुख्य सेविका को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि कार्यशाला का उद्देश्य पूरा हो सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार मिश्र ने बताया यह प्रशिक्षण दो दिन तक चलेगा और इसमें जिले की सभी मुख्य सेविका और सीडीपीओ प्रतिभाग करेंगे तथा यहां से प्रशिक्षण पा करके अपने अपने सेक्टर में बैठक करके अपने कार्यकर्ताओं को इसके बारे में बताएंगे। इस दौरान मौके पर सीडीपीओ टांडा राजेश यादव, सीडीपीओ जलालपुर बलराम सिंह, अकबरपुर सीडीपीओ शेषनाथ वर्मा, जहांगीरगंज सीडीपीओ विनोद कुमार उपस्थित रहे।