अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में राज्य की स्थापना दिवस के रूप में आगामी 24 जनवरी से 26 जनवरी की अवधि में तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस को समारोह पूर्वक मनाए जाने के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। महिला कल्याण विभाग,कृषि विभाग, ग्राम विकास विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, खेल विभाग, पंचायती राज विभाग, युवा कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग,उद्योग विभाग, सूचना विभाग, श्रम विभाग, नगर विकास विभाग तथा अन्य विभाग द्वारा स्टाल लगाए जाने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिया गया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सांस्कृतिक आयोजन, प्रदर्शनी, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों को आयोजित करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त 24 जनवरी को स्कूली बच्चों द्वारा रंगोली कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, किसान गोष्ठी का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया। 25 जनवरी को मतदान दिवस के अवसर पर सभी कार्यालयों में शपथ दिलाई जाएगी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी कार्यक्रम कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए गत वर्ष की भांति आयोजित किया जाए। सरकारी भवनों पर प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण एवं सामूहिक राष्ट्रगान, तथा शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज प्रातः 10:00 बजे किया जाए। उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी से 26 जनवरी तक मनाया जाएगा। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सदानंद गुप्ता, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक राकेश प्रसाद, उप कृषि निदेशक, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी ,जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।