Wednesday, November 27, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याअन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में की गयी है मेला नियंत्रण कक्ष की स्थापना

अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में की गयी है मेला नियंत्रण कक्ष की स्थापना

अयोध्या । पवित्र कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दृष्टिगत जिलाधिकारी नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि मेला नियंत्रण कक्ष की स्थापना अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय चौधरी चरण सिंह घाट के निकट, अयोध्या में किया गया है। मेला नियंत्रण कक्ष पर टेलीफोन की व्यवस्था रहेगी जिसका नम्बर 05278-232046 तथा मोबाइल नम्बर 9120989195 है। उन्होंने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मेला क्षेत्र को कुल पांच जोन प्रथम घाट जोन, द्वितीय नागेश्वर नाथ जोन, तृतीय हनुमानगढ़ी जोन, चतुर्थ कनक भवन जोन, पंचम यातायात/भीड़ नियंत्रण जोन तथा गुप्तारघाट जोन में बांटा गया है।

मेला क्षेत्र में ‘‘मे आई हेल्प यू बूथ‘‘ व्यवस्था का प्रभारी विनय कुमार चतुर्वेदी जिला युवा कल्याण अधिकारी अयोध्या 9565355722 को बनाया गया है। सभी जोनल/सेक्टर में मजिस्ट्रेटों के साथ पुलिस विभाग के भी काउंटर पार्ट्स तैनात किये गये है। केन्द्रीय मेला नियंत्रण कक्ष में प्रातः 6 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक संजय कुमार सिंह सहायक विकास अधिकारी कोआपरेटिव 9839393910 व डा0 हर्ष कुमार मिश्रा आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी पूराबाजार तथा अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक डा0 राम दास आयुर्वेद चिकित्सक 9453051830 व डा0 आशुतोष राय होम्योपैथ चिकित्सा अधिकारी तथा रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डा0 कल्लू आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी अयोध्या 9838159221 इसके अलावा मेला नियंत्रण कक्ष अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में 05 आरक्षित मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments