Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या शत प्रतिशत बनवाये कुपोषित बच्चों के परिवारों का राशन कार्ड एवं जॉब...

शत प्रतिशत बनवाये कुपोषित बच्चों के परिवारों का राशन कार्ड एवं जॉब कार्ड

0

अयोध्या । जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। बैठक में बिन्दुवार विवरण मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने प्रस्तुत किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी सीडीपीओ अपने सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियों से सम्पर्क कर शत प्रतिशत कुपोषित बच्चों के परिवारों का राशन कार्ड एवं जॉब कार्ड बनवायें।

उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में पोषण समिति की नियमित बैठक करायी जाय तथा एएनएम सेन्टर पर आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियमित बैठक भी करायी जाय।

उन्होंने निर्देश दिये कि लाभार्थीवार मासिक अनुपूरक पुष्टाहार वितरण मानक का प्रदर्शन हर आंगनबाड़ी केन्द्रों के दीवालों पर किया जाय तथा नवीन आंगनबाड़ी केन्द्रों हेतु भूमि का चिन्हांकन पहले से कर लें तथा जो भी आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माणाधीन है, सम्बंधित सीडीपीओ स्वयं मौके पर जाकर इसकी गुणवत्ता चेक करें।

सैम-मैम बच्चों के परिवारों में शौचालय बनवायें जाय और जिन परिवारों में अभी शौचालय नही बना है उनका एसबीएम पोर्टल पर शत प्रतिशत आवेदन करायें। सैम-मैम के बच्चों के परिवारों को सहभागिता योजना के अन्तर्गत गौशालाओं से दुधारू पशु दिया जाना है, जिस हेतु सभी सीडीपीओ कुपोषित बच्चों के परिवारों को प्रेरित कर उन्हें पशु उपलब्ध करायें।

पोषण मिशन की समीक्षा के दौरान कायाकल्प, सम्भव अभियान, एन0आर0सी0 समीक्षा, समुदाय आधारित गतिविधियों तथा पोषण टै्रकर पर लाभार्थियों के फीडिंग की समीक्षा एवं अनुपूरक पुष्टाहार वितरण आदि की समीक्षा की गयी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version