कुमारगंज, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील के अधिकारियों से नाराज तहसील के सभी लेखपालों ने लेखपाल संघ सभागार में बैठक कर आक्रोश जताया। उत्तर प्रदेश मिल्कीपुर के पदाधिकारियों के नेतृत्व में तहसील के लेखपालों ने मंगलवार को तहसील परिसर स्थित अपने संघ भवन में बैठक की। बैठक में लेखपालों ने तहसीलदार की कार्यशैली पर आक्रोश जताया।
लेखपालों का आरोप है कि अलाव जलवाने के लिए तहसील प्रशासन के पास पर्याप्त धनराशि होने के बावजूद भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। तहसील के अधिकारियों द्वारा जबरदस्ती लेखपालों का स्थानांतरण करते हुए उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। एरियर, क्राप कटिंग की धनराशि का पैसा बीते 9 वर्षों से लेखपालों को आज तक नहीं मिल सका है। उनका आरोप है कि हाईकोर्ट रिट याचिका में लेखपाल के द्वारा पैरवी के लिए जाने पर उसे यात्रा भत्ता भी नही मुहैया कराया जाता। लेखपालों की बैठक में तहसील परिसर में महिला शौचालय का निर्माण, तहसील कार्यालय में संबध्द लेखपालों की क्षेत्र में तैनाती प्रदान किए जाने का मुद्दा छाया रहा। बैठक को लेखपाल संघ अध्यक्ष महेंद्र तिवारी मंत्री राहुल यादव सहित कई लेखपालों ने भी संबोधित किया इस मौके पर तहसील में कार्यरत समस्त लेखपाल मौजूद रहे। संगठन के मंत्री राहुल यादव ने बताया कि बैठक में भावी रणनीति पर चर्चा की गई है। सभी प्रकरणों को कार्यवाही रजिस्टर में अंकित किया गया है। जल्द ही समस्याओं को लेकर उच्चाधिकारियों से वार्ता भी की जाएगी।