अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ठंड से बचाव हेतु बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में अत्यधिक ठंड से बचाव हेतु नगर पंचायत /नगर पालिका एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थलों पर आवश्यकतानुसार अलाव जलाने के निर्देश दिए, एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि निराश्रित एवं असहाय व्यक्तियों के ठंड से बचाव हेतु स्थापित रैन बसेरों में समस्त गद्दे, कंबल, पेयजल, शौचालय एवं किचन आदि का प्रबंध किया जाए।
शीतलहरी से बचाव हेतु पशुओं को निमोनिया, डायरिया इत्यादि का टीकाकरण कराया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी गौशालाओं पर ठंड से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था की जाए। निशुल्क कंबल आदि के वितरण की कार्यवाही जल्द से जल्द सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए एवं उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय-समय पर अपने अपने क्षेत्र में रैन बसेरा का निरीक्षण करते रहे।
इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि ठंड से बचाव हेतु गर्म कपड़े पहने और जितना हो सके घर के अंदर रहे ठंडी हवा के संपर्क से दूर रहें, गीले कपड़े ना पहने। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अशोक कुमार कनौजिया, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी,समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।