अम्बेडकर नगर । यदि आप जिला चिकित्सालय मरीज को दिखाने आ रहें हैं तो थोड़ा सावधान हो जाइए,जिला चिकित्सालय में इस समय दलालों का बोलबाला है। अस्पताल में दिखाने आए मरीजों को डॉक्टर द्वारा लिखी गई जांच के लिए दलाल बाहर जांच कराने के लिए दबाव बनाते हैं, इतना ही नहीं जो जांचे अस्पताल में हो सकती हैं, उसे भी मरीजों को भ्रमित कर बाहर ले जाकर जांच करवाते हैं और मोटा कमीशन पैथोलॉजी सेंटरों से लेते हैं। गुरुवार को जिला अस्पताल में एक महिला इन दलालों का शिकार बन गयी, दो युवक उस महिला को जबरन बाहर जांच कराने के लिए दबाव बना रहे थे और उसका पर्चा ले लिए और पर्चा वापस करने के लिए 16 सौ रुपये की मांग करने लगे। पीड़िता द्वारा मामले की लिखित शिकायत मुख्य चिकित्साधीक्षक से की गई है। शिकायत पर सी एम एस से जॉच कमेटी गठित कर दी है।
भीटी थाना क्षेत्र के खजुरी बाजार निवासी सैयदा खातून अपने 18 वर्षीय पुत्र जुबेर अहमद को अस्थि रोग विशेषज्ञ को दिखाने जिला चिकित्सालय आई हुई थी। चिकित्सक द्वारा कुछ जांच लिखी गई थी , महिला डॉक्टर के पास से जैसे ही बाहर निकली तो रवि वा खुर्शीद नाम के दो युवक मिले महिला ने उनसे पूछ लिया कि ये जांच कहा होगी बस क्या था उन दोनों को अपना शिकार मिल गया। आरोप है कि दोनों युवकों ने महिला से कहा जांचें बाहर करवा देंगे और पर्चा महिला से ले लिया। महिला ने कहा कि अभी उसके पास पैसा नहीं है तो लोगों ने कहा कि जो पैसा हो उतना दे दो बाकी पैसा कल लाकर दे देना। महिला बाहर निकली तो उसके एक रिश्तेदार भी मिल गए और पर्चा वापस मांगने लगे तो इन युवकों ने दोनों को अपने अर्दब में लेते हुए धमकाया और पर्चा वापस देने के लिए 16 सौ रुपये मांगने लगे काफी हंगामे के बाद दोनों लोगों द्वारा महिला का पर्चा वापस किया।
इस संबंध में जब मुख्य चिकित्साधीक्षक ओम प्रकाश से बात की गई तो उन्होंने कहा कि महिला द्वारा जिन दो युवकों का नाम बताया गया है वह दोनों युवक हमारे अस्पताल के कर्मचारी नहीं हैं फिर भी हमारे द्वारा जांच कमेटी गठित की गई है और उनके विरुद्ध कुछ ना कुछ कार्यवाही की जाएगी और इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला अधिकारी को भी दी जाएगी पहले भी थोड़ी बहुत जानकारी मिलती थी लेकिन कोई लिखित शिकायत नही करता था।