Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर क्रिकेट टूर्नामेंट का समारोह पूर्वक हुआ समापन

क्रिकेट टूर्नामेंट का समारोह पूर्वक हुआ समापन

0

बसखारी अंबेडकर नगर। एमसीसी क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह पूर्वक किया गया। जिसमें बसखारी नेशनल टीम विजेता रही। बसखारी बगिया की टीम मुख्य विजेता रही। टूर्नामेंट के फाइनल एवं समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी के युवा नेता तथा नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा से अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी फैजान खान व मखदूम अशरफ की दरगाह से ताल्लुक रखने वाले सईद मुजाविर मौजूद रहे।

टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद फैजान खान पढ़ाई के साथ साथ खेल को जरूरी बताते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने से गांव स्तर के खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरती है। अपने अंदर छुपी प्रतिभाओं को निखार कर युवा खेल के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना सकते हैं। वही खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए समारोह में मौजूद सईद मुजाविर ने कहा भारत में क्रिकेट का खेल कई वर्षों से खेला जा रहा है। यह काफी प्रसिद्ध तथा रोमांचक खेल है। भारत में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाले खेलों में क्रिकेट सबसे अधिक प्रसिद्ध है। हमारे दैनिक जीवन में खेल का विशेष महत्व होता है। खेल से युवा पूरी दुनिया में अपना नाम भी रोशन कर सकते हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मैच बसखारी नेशनल और बसखारी बगिया के बीच खेला गया। जिसमें काशिफ़ खान की कप्तानी में बसखारी नेशनल की टीम विजई रही। आयोजक कमेटी के सदस्यों ने मुख्य अतिथि के हाथों से विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट में 52 टीमों ने भाग लिया। शइस कार्यक्रम में मोहम्मद शब्बीर, राज खान, सभासद फरहान खान, सभासद ज़हीन अब्बास, आलम खान, आसिफ़ खान, मुजाहिद, मोहसिन, सिकंदर, सैयद अली आदि लोग उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version