अम्बेडकर नगर । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री किसान परिवार का लाल धरतीपुत्र चौधरी चरणसिंह आजीवन देश के किसान-कमेरों के उत्थान के लिए समर्पित रहे किसानों के मसीहा थे जिला किसान कांग्रेस के प्रभारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुखीलाल वर्मा भारत के पूर्वप्रधानमंत्री श्रद्धेय चौधरी चरणसिंह जी की जयंती पर गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज किसान दिवस पर चौधरी साहब को कोटि-कोटि नमन के साथ देश के अन्नदाता बन्धुओं को किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।
जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय चौधरी चरणसिंह की 120वीं जयंती जिला कांग्रेस कार्यालय पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुखीलाल वर्मा की अध्यक्षता और ब्लाक अध्यक्ष आदित्य नारायण तिवारी के संचालन में किसान दिवस के रूप में मनायी गयी समस्त कांग्रेसजनों ने चौधरी चरणसिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया और गोष्ठी की। पीसीसी सदस्य संजय तिवारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस सोशल मीडिया और पीसीसी सदस्य गुलाम रसूल छोटू ने कहा कि चौधरी चरणसिंह महान दूरदर्शी थे उन्होंने कहा था कि देश की खुशहाली का रास्ता किसानों के खेत से होकर जाता है।
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल वर्मा और ब्लाक अध्यक्ष आदित्य नारायण तिवारी ने कहा कि यह बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि देश में आज किसानों पर वाटरकैनन और आंसू गैस के गोले बरसाने वाली सरकार है और भाजपा सरकार किसानों की विरोधी सरकार है।
जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रवीश शुक्ला और शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष सरस्वती शुक्ला ने कहा कि किसान ही भारत की सुख समृद्धि के दाता अन्नदाता भाग्य-विधाता हैं। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह जी यह अच्छी तरह से समझते थे और किसानों के हित में योजनायें लागू किया। प्रमुख रूप से नरसिंह बब्बू, रामजी वर्मा, रीतेश त्रिपाठी, अनुराग तिवारी, राहुल मिश्रा, चिंताहरण पांडेय, आशाराम यादव,राम कुमार , आनंद अमृतराज वर्मा और मस्तराम शर्मा मौजूद रहे।