Home News सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सी एम ओ ने किया औचक निरीक्षण

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सी एम ओ ने किया औचक निरीक्षण

0

जलालपुर , अंबेडकर नगर । कोरोना के नए वैरीएंट की आहट के बीच मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर जायजा लेते हुए मातहतों को दिशा निर्देश दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीकांत शर्मा मंगलवार को नगपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर बारीकी से एक-एक कर निरीक्षण किया निरीक्षण में अस्पताल की साफ-सफाई की व्यवस्था, बेडो की व्यवस्था तथा ऑक्सीजन प्लांट का भी जायजा लिया। अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखकर जहां गदगद दिखे वही कोरोना को लेकर लोगों को सजग रहने के लिए भी अपील किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के नए बेरिएंट से घबराने की जरुरत नही है,इससे निपटने के लिए अस्पताल कर्मी सदैव तैयार हैं। किसी भी रोगी के आने पर उसे तुरंत उपचार की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा जारी किए गए  गाइडलाइंस का भी लोग अमल में लाएं जिससे इस बीमारी से आसानी से बचा जा सकता है। निरीक्षण के पश्चात अस्पताल परिसर का भी जायजा लिया। इस मौके पर अधीक्षक डॉ भास्कर, डॉ विनोद सिंह ,डा,के सी यादव मनोज यादव, पुजारी यादव, अनिल त्रिपाठी, तहजीब हैदर, दिलीप कुमार समेत तमाम स्टाफ के लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version