जलालपुर,अंबेडकर नगर । लगातार ठंड में हो रहे इजाफे को लेकर लोग काफी परेशान हो उठे हैं। सर्द हवाओं के चलने से गलन और बढ़ गई है, लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। कड़ाके की ठंड के चलते बाजारों में सन्नाटा सा छाया हुआ है, बिक्री ना होने के चलते दुकानदार भी प्रभावित हो रहे हैं। ठंड के चलते लोग या तो घर के अंदर हैं या तो कहीं अलाव का सहारा लेकर बैठे हैं। किसी कारण से घर छोड़कर बाहर आने जाने वालों के लिए काफी दिक्कतें हो रही हैं । फिलहाल नगर में नगर पालिका द्वारा जगह-जगह लकड़ी गिरा कर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है जहां लोग अलाव के सहारे अपनी ठंडक को दूर कर रहे हैं। ठंड के चलते तमाम लोग खुद ही लकड़ी की व्यवस्था कर अलाव जलाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। फिलहाल ठंड से कब राहत मिलेगी इसका लोग इंतजार कर रहे हैं।