अयोध्या। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य तथा पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने रामपथ के लिए किए जा रहे चौड़ीकरण से प्रभावित लोगों को उनकी अपेक्षानुसार मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दुकान टूटने से व्यवसाय तो ठप हो ही रहा है और व्यवसाय लायक मुआवजा न मिलने से उनके सामने अपने परिवार पालने का संकट हो जाएगा
उन्होंने कहा अयोध्या और भगवान राम में सभी की आस्था है अयोध्या का विकास हो ऐसा सभी चाहते हैं लेकिन उससे किसी की रोजी-रोटी पर असर नहीं पड़ना चाहिए। जिला प्रवक्ता श्रीकृष्ण गौतम ने कहा कि स्थानीय व्यापारियों को असमंजस मे रखकर की जा रही कार्यवाही नितांत ही गलत और असंवैधानिक है। प्रशासन व्यापारियों से किए गए अपने वादे से मुकर गया पहले व्यापारियों को पुनर्स्थापित करने के बाद ही ध्वस्त करण करने की कार्यवाही की जानी चाहिए। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ,स्थानीय निकाय संयोजक शैलेंद्र मणि पांडे ने व्यापारियों के हित को ध्यान में रखकर ही शासन प्रशासन को चौड़ीकरण का कार्य करने की अपील की।