अयोध्या। फतेहगंज रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण का कार्य प्रगति पर चल रहा है। । लालबाग रेलवे क्रासिंग से देवकाली जाने वाले रास्तें पर सेतु निगम द्वारा फाउन्डेशन निर्माण का कार्य करा है। जिसको लेकर यातायात डायवर्जन भी किया गया है। अभी तक 14 प्रतिशत भवनों का बैनामा हो पाया है। बैनामें को लेकर सेतु निगम व प्रशासन की टीम लगी हुई है।
सेतु निगम के जेई रोहित अग्रवाल ने बताया कि लोगो में मुआवजे को लेकर भ्रम की स्थिति है। लोगो का मानना है कि मुआवजा को रिवाईज्ड किया जायेगा। जिसको लेकर अभी तक अपेक्षित बैनामें नहीं हो पाये है। यहां कुल 92 भवनों का बैनामा होना है। जिसमें अब तक केवल 13 की रजिस्ट्री हो पायी है। इसको लेकर काम की रफ्तार धीमी हो रही है। उन्होने बताया कि रेलवे ब्रिज को लेकर अधिग्रहीत भवनों का चिन्हांकन हो गया है। ब्रिज के मध्यभाग से दोनों तरफ 9-9 मीटर लिया जायेगा।