जलालपुर, अंबेडकर नगर । यूरिया के लिए दर-दर भटकते किसानों की लंबी-लंबी कतारों के बीच साधन सहकारी संघ पर आई हुई यूरिया की खेप ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुई। वहीं किसानों को यूरिया खाद के अधिक दाम लिए जाने की भी शिकायत रही।
जलालपुर साधन सहकारी संघ में आई यूरिया की खेप की जानकारी होते ही किसानों के उमड़ने का सिलसिला शुरू हो गया। हालात यह बने कि लंबी लाइनों में लगे किसानों की आधी संख्या तक पहुंचते पहुंचते ही 500 बोरी यूरिया वितरित हो चुकी थी। बड़ी संख्या में किसानों को मायूस वापस लौटना पड़ा।किसान राम जीत और धर्मेंद्र ने बताया कि तय सरकारी रेट से अधिक कीमत अदा करते हुए लाइन में लगकर जैसे तैसे यूरिया प्राप्त की है। वहीं अभी भी मिली हुई खाद पर्याप्त नही है,बाजार से खरीदनी ही पड़ेगी। वहीं इस संबंध में सचिव सती राम यादव ने बताया कि 266 रुपये के साथ पांच रुपये पल्लेदारी के रूप में लिए गए हैं।