अयोध्या। पुलिस ने रौनाही थाना क्षेत्र में हुई टप्पेबाजी की घटना का खुलासा किया है। घटना में शामिल चार टप्पेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी बिहार के रहने वाले है। इनका अर्न्तराज्यीय गिरोह है जो साफ करने के बहाने महिलाओं से आभूषण लेकर फरार हो जाता है। पुलिस ने इनके द्वारा ठगा गया आभूषण भी बरामद किया है।
