Home Uncategorized अव्यवस्थाओं के बीच ख्याति प्राप्त ऐतिहासिक मेले की हुई शुरुवात

अव्यवस्थाओं के बीच ख्याति प्राप्त ऐतिहासिक मेले की हुई शुरुवात

0

बसखारी, अंबेडकर नगर। अव्यवस्थाओं के बीच ख्याति प्राप्त सिद्धपीठ महात्मा गोविन्द साहब मेले का औपचारिक शुरुवात गुरुवार को कर दी गयी।

निर्धारित समय अनुसार से काफी विलंब से शुरू हुए उद्घाटन समारोह में सत्तारूढ़ व अन्य विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं के साथ मेले की व्यवस्था संभाले तमाम शासनिक एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। वैदिक मंत्रोच्चारण एवं फीता काटकर किए गये उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा उर्फ साधू वर्मा ने की।

उद्घाटन समारोह में सन्तकबीर नगर के सांसद प्रवीण निषाद के मुख्य आतिथ के रूप मे मौजूद रहे। जिन्होंने अपने संबोधन में गोविंद साहब की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए गोविंद महिमा का वर्णन किया। समारोह के दौरान कुछ लोगों के द्वारा राजनीति व व्यक्ति विशेष से प्रेरित नारे लगाए जाने से समारोह में मौजूद लोगों में नाराजगी भी देखी गई।

जिस पर समारोह को संबोधित करने वाले वक्ताओं ने सिर्फ संबोधन का विषय गोविंद बाबा की तपोस्थली एवं उनकी महिमा तक ही सीमित रखा। इस मौके पर भाजपा के पूर्व सांसद एंव विधान परिषद सदस्य डॉ हरिओम पाण्डेय , जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, पूर्व विधायक अनीता कमल ,पूर्व विधायक सुभाष राय आदि लोग ने संबोधित किया।

उद्घाटन समारोह में आए हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके जिला पंचायत के सभी अधिकारी व कर्मचारियो के अलावा विभिन्न दलों के लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version